लोहड़ी का पर्व शुरू हो चुका है. लोहड़ी एक ऐसा पर्व है जो भारत ही नहीं दुनिया के 20 से अधिक देशों में मनाया जाता है. भारत को त्यौहारों को देश कहा जाता है. इन त्यौहारों में लोहड़ी के पर्व को बेहद खास माना गया है. लोहड़ी का पर्व भारत की परंपराओं और सभ्यताओं का मिलाजुला रूप है. जिसमें धरती माता का सम्मान और प्रकृति की उदारता को नमन किया जाता है. भारत कृषि प्रधान देश है. लोहड़ी का सीधा संबंध हमारे खेतों से हैं,खेतों में लहलहाने वाली फसलों से है.
लोहड़ी का संबंध हमारे बॉलीवुड से भी है. बॉलीवुड में इस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. बिग शोमैन राजकपुर से लेकर अक्षय कुमार तक ये परंपरा चली आ रही है.
कपूर खानदान, बीआर चोपड़ा, अनिल कपूर, शाहरूख खान, संजय दत्त, धर्मेंद्र सहित कई सुपर स्टार लोहड़ी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद ने अपने फैंस को ट्विटर के जरिए लोहड़ी की शुभकमानाएं दी हैं. वहीं एक्टर और सांसद सन्नी देओल ने भी लोहड़ी पर लोगों को विश किया है. सन्नी देओल ने करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है जिसमें वे लोहड़ी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.
लोहड़ी के पर्व को लेकर दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जश्न का मौहाल हैं, लोगों में इस पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
लोहड़ी का पर्व खाने पीने के शौकीनों के लिए भी जाना जाता है. गुड़, तिल और मूंगफली से बनी पट्टी, गजक, लड्डू, रेवड़ी और मिठाइयों की बाजारों में धूम है. लोग इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक के बाजारों में लोहड़ी को लेकर रौनक देखते बन रही है.