फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफ़र सिर्फ 8,499 रुपये में खरीदे Smart HD TV

फ्लिपकार्ट पर बेस्ट सेलिंग TV पर बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं. फ्लिपकार्ट डील एमआई (Mi), वू (Vu), माइक्रोमैक्स (Micromax) और सैमसंग (Samsung) की टीवी पर एक्सचेंज ऑफर (flipkart exchange offer) और No Cost EMI ऑफर दिया जा रहा है.

Samsung HD TV पर 7 हज़ार से ज़्यादा की छूट
सैमसंग सीरीज़ 4 (32 इंच) Ready LED Smart TV की असल कीमत 22,500 रुपये है, मगर फ्लिपकार्ट से इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,500 रुपये की छूट भी दी जा रही है. टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉट्स्टार और यूट्यूब चलाया जा सक

Thomson TV पर 44% का डिस्काउंटथॉमसन B9 Pro (32 इंच) HD Ready LED Smart TV पर 44% की छूट दी जा रही है. इस चीवी की असल कीमत 16,999 रुपयो है. मगर सेल में इसे सिर्फ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,500 रुपये की छूट भी दी जा रही है.

Micromax 81cm (32 inch) HD Ready LED TV की असल कीमत 19,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 57% की छूट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद ग्राहक इस टीवी को सिर्फ 8,499 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके अलावा अगर आप टीवी खरीदने के लिए HSBC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% की एक्सट्रा छूट दी जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com