कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर बड़े-बड़े मंचों से बात करते हैं और लोगों को चुप करा देते हैं, लेकिन वे इस मुद्दे पर जनता का सवाल नहीं लेते. पी. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस नागरिकता कानून पर मीडिया से बात करती है और पत्रकारों का सवाल लेने के लिए भी तैयार है.
बता दें, सीएए पर जागरूकता फैलाने के लिए युवाओं से मदद की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुछ राजनीतिक दलों पर कानून समझने के लिए तैयार नहीं होने और इससे संबंधित अफवाहों को हवा देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि यह कानून नागरिकता देने का है, किसी से नागरिकता छीनने का नहीं है. स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती के अवसर पर रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ पर मोदी ने कहा कि देश के युवाओं और अन्य नागरिकों को सीएए पर गुमराह किया जा रहा है. यह कानून 11 दिसंबर को संसद में पारित हुआ था.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर अपने रुख से पलट रहे हैं.
तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री ने दिल्ली में चौंकाने वाली बात कही कि एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं हुई है. हमने देखा है कि कैसे संसद में और अपने साक्षात्कार के दौरान अमित शाह ने कहा कि वे (बीजेपी) राष्ट्रव्यापी एनआरसी को लागू करेंगे.”
थरूर पिछले महीने दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी के भाषण का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है.