हर साल की तरह साल 2020 में भी कई मायनों में खास होगा। कई यादगार इवेंट होंगे तो कई नए इनोवेशन होंगे। हर साल की तरह टेक्नोलॉजी भी इस साल कुछ नया करेगी।
CES 2020 के बारे में तो जानते होंगे। अमेरिका के लास वेगास में होने वाले सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो में कमाल के गैजेट लॉन्च होते हैं। इस बार भी कुछ ऐसे गैजेट लॉन्च हुए हैं जो आपको हैरान कर देंगे और ये सभी प्रोडक्ट इसी साल बाजार में दस्तक देंगे।
यह एक स्मार्ट ब्रश है जो सिर्फ 10 सेकेंड में आपके दांत की सफाई कर देगा। इसका आकार वाय की तरह है इसलिए इसका नाम वाय ब्रश पड़ा है।
इसे मुंह में लगाकर मोटर को चालू करना होता है। पांच सेकेंड बाद मोटर बंद होता है और पांच सेकेंड के बाद चालू होता है। दो बार में वह अच्छे से सफाई करता है। इसकी कीमत करीब 8 हजार रुपये है।