अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने हवाई हमले में मारे गए ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को ‘राक्षस’ (monster) कहा था। ट्रंप ने कहा कि अमरीका ने सुलेमानी को मारकर कई मासूम लोगों की जान बचाई है।
इसी बीच शुक्रवार को उन्हें पता चला कि सुलेमानी बगदाद से आने वाला है। अमेरिका अपने ड्रोन से सुलेमानी के हर मूवमेंट की निगरानी कर रहा था। इसी दौरान जब वो बगदाद एयरपोर्ट से उतरकर कार से जा रहे थे, तभी इस ड्रोन से उनके काफिले पर हमला किया गया, इस हमले में सुलेमानी और उनके साथ चल रहे अन्य लोगों की मौत हो गई।
अमेरिकी ड्रोन के हमले से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वो जिस गाड़ी में सवार थे वो बुरी तरह से नेस्तोनाबूत हो गई। सुलेमानी के साथ मौजूद लोगों के भी परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में कितने लोग सवार थे, किन-किनकी मौत हो गई? इसके बारे में कोई बताने वाला नहीं था। आखिर में टीम को एक हाथ मिला जिसकी उंगली में एक कीमती अंगूठी थी। इसी अंगूठी की बदौलत सुलेमानी की पहचान हो सकी। दरअसल जिस हाथ में अंगूठी मिली वैसी ही सुलेमानी भी पहना करते थे।