दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए गठित छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक मंगलवार देर रात तक चली। जल्द ही इस कमेटी की दूसरी बैठक रखी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार आधी रात के बाद तक चली इस बैठक में कमेटी ने प्रदेश नेतृत्व से दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों के लिए तीन-तीन लोगों के नामों का पैनल भेजने को कहा है। इसके बाद इन नामों पर पूर्व सांसदों एवं प्रदेश अध्यक्षों से भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों के नाम का चयन किया जाएगा।
उम्मीदवारों के चयन की सारी प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर ही पूरी की जानी है। जिला अध्यक्षों की ओर से संभावित नाम भेजे जा चुके हैं, अब केवल प्रदेश की ओर से हर सीट के पैनल तय किए जाने हैं। स्Rीनिंग कमेटी से एक-एक नाम फाइनल करके अंतिम स्वीकृति के लिए आलाकमान को भेजा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कमेटी की बैठक में हुई उक्त चर्चा की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्क्रीनिंग कमेटी को हर सीट के पैनल भेज दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पहली लिस्ट नामांकन शुरू होने यानी 14 जनवरी से पहले आ जाएगी।