2020 में रियलमी ने किया Realme X50 को लांच: एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा

रियलमी (Realme) ने लंबे समय से चर्चा में बने एक्स 50 5जी (Realme X50 5G) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। लोगों को रियलमी एक्स 50 5जी में दमदार प्रोसेसर और कैमरा का सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, इससे पहले कंपनी ने भारत समेत कई देशों में एक्स सीरीज के कई डिवाइस उतारे थे, जिनकी बंपर सेल हुई थी। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

कंपनी ने इस फोन के तीन रैम वेरिएंट चीन के स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं, जिसमें 6 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं।

वहीं, रियलमी ने पहले वेरिएंट की 2,699 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये), दूसरे वेरिएंट की 2,499 चीनी युआन (करीब 25,800 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की 2,999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये) कीमत रखी है।

कंपनी ने इस फोन में 6.57 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका 120 गीगा हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765जी का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यूजर्स इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com