इन… चीजों को गलती से भी न करें एक-दूसरे के साथ शेयर…

धर्म-पुराणों में कुछ काम करने के लिए सख्त रूप से म’नाही है, साथ ही इन चीजों का दान भी व्यक्ति को राजा से रंक बना देता है। अगर इन चीजों (Vastu Tips) का दान किया तो घर में दरि’द्रता का वास होता है और उनकी नका’रात्मक ऊर्जा आप तक पहुंच जाती है। इसलिए इनके प्रयोग से बचने की सलाह दी गई है।

घड़ी

घड़ी का काम समय बताना है। आपका अच्छा या बु’रा समय आपकी परिस्थिति तय करती है। कभी किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी घड़ी नहीं पहनना चाहिए। चूंकि घड़ी को व्यक्ति के जीवन के समय से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में किसी और की घड़ी को अपनी कलाई पर बांधने से आपकी प्रोफेशनल लाइफ में प्रॉ’ब्लम आ सकती है। यदि आप अपनी घड़ी किसी को उधार देते हैं तो ये आपके लिए नुक’सानदायक हो सकता है।

अंगूठी

अपने संपूर्ण जीवन में आपको कभी भी किसी दूसरे की अंगूठी न पहननी चाहिए और न ही लेनी चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपके जीवन में न केवल मुश्किलें अपितु आप आर्थिक संक’ट के जाल में भी फं’स सकते है। शास्त्रों में अंगुलियों के अंगूठी वाले स्थान से हमारे जीवन और सेहत का मामला जुड़ा है, इसलिए अंगूठी को लेकर आपको सतर्क रहना चाहिए।

कपड़े

किसी दूसरे के कपड़े पहने से आपका भाग्य आपसे ना’राज हो जाता है और दुर्भा’ग्य आपको चारों तरफ से घेर लेता है। ऐसे में किसी के पहने कपड़ों को पहनने से हमेशा ब’चना चाहिए। सेहत के लिहाज से भी यह अनुचित है क्योंकि इससे की’टाणु प्रवेश कर सकते हैं। त्वचा का संक्र’मण हो सकता है।

पैसे उधार देना

शास्त्रों में धन को मनुष्य का सबसे बड़ा श’त्रु बताया गया है क्योंकि यह मनुष्य के भीतर लालच का भाव उत्पन्न करता है। खासतौर से रिश्तेदारों में धन का लेन-देन कतई नहीं करना चाहिए क्योंकि उधार प्रेम की कैं’ची होती है। धन के कारण ही आपसी प्रेम ख’त्म हो जाता है। कई घरों में धन ही मुख्य मुसी’बत की जड़ मानी जाती है। भाई-भाई में झ’गड़ा, दोस्ती, रिश्ते नातेदारी में क्ले’श इसी धन के कारण ही होते हैं।

कंघा

किसी दूसरे का कंघा इस्तेमाल करना सेहत और शास्त्र दोनों के लिहाज से हि’तकारी नही है। ना सिर्फ कंघे बल्कि सिर से संबंधित सभी सामग्री को कभी भी दूसरे से साझा नही करना चाहिए। इससे आपके भाग्य पर विपरीत असर पड़ सकता है।

पेन

पुराणों में ऐसा माना गया है कि चित्रगुप्त अपनी लेखनी से हमारे जीवन में आने वाली परे’शानियों या खुशियों का खाका तैयार कर रहे होते हैं। जीवन में कलम को बड़ा महत्व दिया गया है। वेदों में कहा गया है कि अपने कलम को किसी के साथ बांटना या फिर किसी से कलम उधार लेना आर्थिक परे’शानियों को न्योता देने जैसा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com