यदि आप भी जमकर इंस्टाग्राम और टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं और आपको इसके लिए एक बड़ी स्क्रीन की जरूरत है तो सैमसंग ने आपके लिए एक नया टीवी पेश किया है जिसका नाम Samsung Sero TV है। सैमसंग के इस टीवी को पोट्रेट और लैंडस्केप दोनों तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो CES में सैमसंग ने इस टीवी को आधिकारिक तौर पर पेश किया है।
सैमसंग का यह Sero TV 43 इंच की साइज में मौजूद है और इसमें 4के का सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में 60वॉट के स्पीकर्स हैं। इस टीवी में पहिए भी लगे हैं ताकि एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आपको कोई परेशानी ना हो। इन पहियों की मदद से आप टीवी को एक से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकते हैं।
सैमसंग के मुताबिक इस टीवी को खासतौर पर मोबाइल जेनरेशन के लिए तैयार किया गया है। यदि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक के वीडियो फोन पर देखना पसंद नहीं करते हैं तो यह टीवी आपके लिए परफेक्ट है।
इस टीवी से आप अपने फोन को सिंक कर सकते हैं और फोन में मौजूद सारे कंटेंट को टीवी पर देख सकते हैं। इस टीवी में एयरप्ले का भी सपोर्ट दिया गया है। खास बात यह है कि इस टीवी में ऑटोमोटिक पोट्रेट और लैंडस्केप मोड दिया गया है। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने फोन में पोट्रेट मोड में वीडियो देख रहे हैं तो टीवी पोट्रेट मोड में रहेगा और लैंडस्केप की स्थिति में टीवी अपने आप ही लैंडस्केप मोड में चला जाएगा।
इस टीवी की एक और खासियत है कि आप इसका इस्तेमाल फोटो फ्रेम की तरह भी कर सकते हैं। टीवी में आप पसंदीदा फोटो को वॉलपेपर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि यह टीवी है या फोटो फ्रेम। इसका इस्तेमाल आप डिजिटल क्लॉक के तौर पर भी कर सकते हैं। सैमसंग ने इस टीवी की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।