यूनियन बैंक से लोन लेकर चुकता नहीं करने वाले 20 बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इन बकाएदारों की गिरफ्तारी और कुर्की की कार्रवाई होगी। इसको लेकर नीलाम पत्र पदाधिकारी मु. गुलाब हुसैन ने एसएसपी आशीष भारती को बकाएदारों की सूची भेजी है।
नीलाम पत्र पदाधिकारी ने एसएसपी से इसका निपटारा कराने का अनुरोध किया है। बैंक के कानूनी सलाहकार केशव झा ने बताया कि जिन पर एक लाख से लेकर आठ लाख तक बकाया है। सभी पर सर्टिफिकेट केस किया गया है। कई बार बैंक से नोटिस भेजने के बाद भी किसी ने न बैंक से संपर्क किया और न ही किश्त जमा की। 20 में से दो के घर कुर्की की कार्रवाई होगी। मुख्य शाखा के प्रबंधक कुंदन प्रताप सिंह ने बताया कि सभी पर वर्षों से बैक का रकम बकाया है।