चीन की सेना ने भारत की सीमा से लगते ऊंचाई वाले तिब्बती क्षेत्र में बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। चीनी सेना ने टाइप 15 हल्के लड़ाकू टैंक और नई 15 एमएम वाहन पर रखी तोप को तैनात किया है।

सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) तिब्बत सैन्य कमान ने नव वर्ष पर अभ्यास शुरू कर दिया है। इसके तहत पीएलए ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा से लेकर सरहदी रक्षा मोर्चे की सीमा तक हेलीकॉप्टर, बख्तरबंद गाड़ियां, भारी तोपखाना और विमानों को मार गिराने वाली मिसाइलें तैनात की हैं।
भारत और चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किलोमीटर लंबी है जो अरूणाचल और सिक्किम तक से मिलती है। चीन ने दावा किया है कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal