इस बारे में बात करने पर हिंदी सिनेमा की मर्दानी कहती हैं, ‘लोगों को लगता है कि मैं यशराज फिल्म्स के बैनर के बाहर काम नहीं करना चाहती। लेकिन ऐसा नहीं है।
मुझे बाहर से भी फिल्में मिल रही हैं लेकिन मैं हर फिल्म नहीं कर सकती। अच्छी पटकथा मुझे फिल्म करने के लिए उत्साहित करती है। दमदार पटकथा के साथ निर्माता मुझसे मिलें और कहानी की खासियत मुझे बताएं।
बैनर चाहे कोई भी हो, अगर पटकथा मुझे पसंद आएगी तो मैं इसे कभी ठुकरा नहीं सकती। मैं भी एक कलाकार हूं। और कोई भी बंदिशें मुझे बांध नहीं सकतीं।’