मध्य प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर जारी है। सुबह सबसे घटना कोहरा दतिया में छाया रहा यहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। इसके साथ ही टीकमगढ़ में 50 मीटर से ज्यादा, खजुराहो में 100 मीटर, ग्वालिर में 50 से 200 मीटर, राजगढ़ में 200 से 500 मीटर, गुना में 200 से 500 मीटर, रीवा में 200 से 500 मीटर, शाजापुर में 200 से 500 मीटर, भोपाल में 400 मीटर, नौगांव में करीब एक किमी तक दृश्यता रही। उज्जैन, भिंड, मुरैन, सागर, धार में भी कोहरा छाया रहा।

शनिवार सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सबसे कम 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही रतलाम में 7.2 डिग्री, बैतूल में 7.7 डिग्री, रायसेन में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के चार प्रमुख शहरों भोपाल में 11 डिग्री, इंदौर में 10 डिग्री, ग्वालियर में 10.8 डिग्री और जबलपुर में 14 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
कोहरे की वजह से कई ट्रेन लेट चल रही हैं। अवंतिका एक्सप्रेस करीब एक घंटा विलंभ से आई है। नई दिल्ली से इंदौर आने वाली निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट है।
कटरा से डॉक्टर आंबेडकर नगर आने वाली मालवा एक्सप्रेस 2 घंटा लेट चल रही है। ओवरनाइट एक्सप्रेस करीब 45 मिनट लेट है। इंदौर से जाने वाली सभी गाड़ियां समय पर रवाना होंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal