पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए साल के लिए राज्य के लोगों को बधाई दी। साथ ही साल 2020 के लिए संकल्प भी निर्धारित किया। उन्होंने भरोसा जताया है कि नए साल में पंजाब तरक्की का नया अध्याय लिखेगा। मुख्यमंत्री ने नए साल में राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिए वर्ष 2020 में राज्य को वित्तीय संकट से उभारना सबसे बड़ी चुनौती रहेगा। सरकार ने जनता से किए अधिकतर वादे पूरे किए हैं और बाकी वादे भी जल्द पूरे किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वह धर्म निरपेक्षता, प्रभुसत्ता, सांप्रदायिक सद्भावना और राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए इकट्ठे होकर पूरे जोश से काम करने की वचनबद्धता के साथ नए साल का स्वागत करें।
उन्हें उम्मीद है कि सभी लोग श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलेंगे, जिनका 550वां प्रकाश पर्व हाल ही में पूरी धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal