नववर्ष के अवसर पर श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और क्रीड़ा स्थली पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मथुरा-वृंदावन के होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला आदि फुल हो चुके हैं।

मंदिरों में हर रोज लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर नववर्ष में सुख-शांति की मंगलकामना कर रहे हैं। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी भी आस्था नहीं डिगा पा रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वो भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करेंगे।
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। सोमवार प्रात: 8:55 बजे बांकेबिहारी की शृंगार आरती के लिए जैसे ही पट खुले, मंदिर परिसर बांकेबिहारी लाल के जयकारों से गूंज उठा। खचाखच भरे मंदिर में श्रद्धालु अपने आराध्य बांकेबिहारी की एक झलक पाने के आतुर दिखे। वहीं ठाकुर राधाबल्लभ मंदिर, राधादामोदर मंदिर, निधिवन में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में प्रवेश के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गईं।
कड़ाके की ठंड में देश-विदेश से आए श्रद्धालु उत्साह से सराबोर दिखे। वहीं नववर्ष को लेकर जन्मस्थान पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal