जनवरी में भी ठंड का कहर रहेगा जारी मौसम विभाग की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी है। मंगलवार सुबह भी पिछले एक पखवाड़े की तरह लोग कांपते नजर आए। हालांकि, मंगलवार को न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लोधी  रोड पर न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस बीच जहां कोहरे के चलते दिल्ली आने-जाने वाली 34 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में इजाफा हुआ है। वायु गुणवत्ता स्तर मंगलवार को 431 पहुंच गया है, जिसे खतरनाक श्रेणी में माना जाता है।

  • धूप और हवा की गर्मी से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक 6 जनवरी को हवा फिर से उत्तर पश्चिमी हो जाएगी। बर्फीली हवा से दोबारा शीतलहर चलेगी।
  • समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता संतर (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 421 के साथ खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। वहीं,  आरकेपुरम में 367 पाया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है। इसके अलावा, इंडिया गेट के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक 408 है।
  • दिल्ली में मंगलवार को ठंड से थोड़ी राहत है। दिल्ली में मंगलवार को औसतन न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री कम है, जबकि सोमवार को यह 2.7 था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com