सोमवार 30 दिसंबर को सोने में जहां मामूली गिरावट रही, वहीं चांदी के भाव में वृद्धि दर्ज की गई। ibjarates के मुताबिक 30 दिसंबर को सुबह सोना 39036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था तो वहीं चांदी 46445 रुपये किलो बिक रही थी। शुक्रवार 27 दिसंबर को सोना 38944 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जहां तक चांदी की बात करें तो 46320 रुपये प्रति किलो बिकी। ये है सोने-चांदी का आज का भाव..
वहीं इंदौर सराफा बाजार में सोना तथा चांदी के आज के भाव इस प्रकार रहे
सोना / प्रति दस ग्राम /39150
चांदी / प्रति किलो / 46400
सिक्का / प्रतिनग / 650
पिछले हफ्ते ऐसी रही सोने की चमक
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में मंगलवार को छोड़ अन्य पाँच कारोबारी दिवस सोने की चमक बढ़ी। सोना स्टैंडर्ड 1,075 रुपये की छलाँग लगाकर 40,395 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो 05 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ सप्ताहांत पर 40,225 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 300 रुपये बढ़े और यह 30,500 रुपये पर पहुँच गयी।
चाँदी हाजिर 1,850 रुपये की साप्ताहिक बढ़त में 46,966 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। सप्ताह के दौरान यह 47,930 रुपये पर भी पहुँची थी जो 04 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। चाँदी वायदा 2,062 रुपये यानी 4.39 प्रतिश्त चमककर सप्ताहांत पर 46,966 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली समीक्षाधीन सप्ताह में 10-10 रुपये की मजबूती के साथ क्रमश: 920 रुपये 930 रुपये प्रति इकाई पर रहे।