अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने अपने ओपनिंग डे पर 17.50 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 25-30 पर्सेंट का इजाफा हुआ था। अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई सामने आई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने तीसरे दिन 25 से 26 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में फिल्म ने तीन दिन में टोटल 65-65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के ऐसे ही कमाने की रफ्तार रही तो यह फिल्म 5 दिन में 100 करो़ड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

रिपोर्ट में बताया गया है फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे मेट्रो शहरों में जरदार बिजनस किया है। इसके अलावा जयपुर और नागपुर जैसे महानगरों में भी कमाई अच्छी रही है। हालांकि छोटे शहरों में फिल्म की कमाई में इतना इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि ‘गुड न्यूज’ अक्षय कुमार की पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली फिल्म बन सकती है।
बात करें ‘गुड न्यूज’ की तो इसे देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। यह कॉमेडी फिल्म आईवीएफ (IVF) के जरिए संतान प्राप्त करने की कोशिश कर रहे इस कपल की कहानी को बेहद मनोरंजक अंदाज में इसके मेकर्स ने पेश किया है। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) ने किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal