महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार का सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा। महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे, इनमें से 10 को कैबिनेट रैंक मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में सबको साधना उद्धव के लिए एक बड़ी चुनौती है।
सूत्रों के मुताबिक, तीस-पैंतीस मंत्री बन सकते हैं। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा घटा दी है, जबकि शिवसेना विधायक व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाकर ‘जेड श्रेणी’ की कर दी है।
राज्य सरकार ने यह फैसला उस समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया है, जिसने गणमान्य लोगों को दी गई सुरक्षा व खतरों की समीक्षा की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समिति ने हाल ही में आयोजित बैठक में भारतरत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर और आदित्य ठाकरे के अलावा 90 से ज्यादा गणमान्य लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की।
सचिन को ‘एक्स श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की गई थी, जो अब हटा ली गई है। ‘एक्स श्रेणी’ के तहत 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को 24 घंटे की सुरक्षा प्रदान की गई थी। हालांकि, पूर्व राज्यसभा सदस्य तेंदुलकर जब भी घर से बाहर जाएंगे तो उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी।