एक ओर भारत जहां पोलियो मुक्त देश घोषित हो चुका है, वहीं पाकिस्तान में पोलियो के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल-फिलहाल में पाकिस्तान में चार और मामले दर्ज किए गए हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से बताया है कि सिंध और खैबर पख्तूनख्वा दोनों प्रांतों से पोलियो के दो-दो मामले सामने आए हैं। इस तरह साल 2019 में पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में 83 मामले, सिंध से 21, बलूचिस्तान में नौ और पंजाब में छह मामले दर्ज किए गए हैं।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सिंध में सुक्कुर और टंडो अल्लायार जिलों से और खैबर पख्तूनख्वा में टैंक और बन्नू जिलों (Tank and Bannu districts) से पोलियो के नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले 2018 में 12 जबकि 2017 के आठ मामले सामने आए थे।