दिल्ली में इस समय विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर वार-पलटवार का एक भी मौका नहीं गंवा रहे. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी द्वारा के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की बात पर कहा कि कौन है प्रशांत किशोर? मैं नहीं जानता.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री और दिल्ली चुनावों के लिए भारतीय जनात पार्टी (बीजेपी) के सह-प्रभारी हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से किशोर को नहीं जानते.
जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को यह जानकारी दी कि प्रशांत किशोर 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान का हिस्सा थे, तो उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय वहां नहीं था.’
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘मुझे पता होना चाहिए, लेकिन मैं उन्हें (किशोर) नहीं जानता.’ पत्रकारों ने पुरी को बताया कि प्रशांत किशोर बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का भी हिस्सा थे और अभी जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal