15 दिसंबर से फास्टैग (FASTag) देशभर में लागू हो गया है। वहीं अब फास्टैग के रिचार्ज को लेकर ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सरकार ने एक खास सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके चलते हैं मिनटों में उसे रिचार्ज किया जा सकता है।
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के मुताबिक अब लोग वाहन पर लगे फास्टैग को BHIM UPI के जरिए रिचार्ज कर सकेंगे।
एनपीसीआई का कहना है कि वाहन मालिक भीम यूपीआई से फास्टैग को रिचार्ज करके टोल प्लाजा पर बेझिझक सफर कर सकेंगे। ये रिचार्ज किसी भी भीम यूपीआई एप से किया जा सकता है।
इसका फायदा यह होगा कि कभी आप अपने फास्टैग के वॉलेट को रिचार्ज करना भूल जाएं और टोल प्लाजा से निकल रहे हों, तो आपको फास्टैग लेन में घुसने पर दोगुनी टोल राशि नहीं देनी होगी।
अभी तक फास्टैग को जारी करने वाले बैंक के पोर्टल पर जाकर ही रिचार्ज किया जा सकता है। अगर आपने ऑनलाइन अमेजन से खरीदा है तो ये सुविधा आने के बाद आधिकारिक फास्टैग एप से भी रिचार्ज किया जा सकता है।