देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में हैं. दिल्ली में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड हो रही है.

दिल्ली में दिसंबर की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है. ठंड का आलम यह है कि 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है, जब दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा सर्दी हो रही हो.
मौसम विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिन तक दिल्ली के तापमान में और गिरावट आ सकती है. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम है.
दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और लगातार कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं.
इससे पहले 1997 में ऐसा हुआ था जब लगातार 17 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ी थी. भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिसंबर में औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम 1919, 1929,1961 और 1997 में रहा है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal