दिन पर दिन ठंड का प्रकोप अब बढ़ता ही जा रहा है। कई जगह तो ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर क्षेत्रों में शीत लहर ने लोगों की दिनचर्या को काफी हद तक असत-व्यस्त कर दिया है।
हरियाणा के नारनौल में बुधवार को न्यूनतम तामपमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले दो दिन तक शीत लहर का प्रकोप हरियाणा और पंजाब के लोगों को झेलना पड़ेगा।