दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर दिल्ली सरकार पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच की तलवार लटक रही है. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘हम किसी भी तरह की जांच का स्वागत करते हैं.

हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. सीएजी ने इसके ऑडिट के बाद हमारे काम की सराहना की है. सीबीआई ने हमें कई मौकों पर क्लीन चिट दी है. किसी भी नई जांच का स्वागत है. जो सार्वजनिक जीवन में रहते हैं, वो किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.’
वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘तो इंतजार करते हैं. खबर है कि चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी अब सीबीआई के जरिए आम आदमी पार्टी को हराने की साजिश रच रही है. दिल्ली में बच्चा बच्चा बोल रहा है. इस सरकार ने काम खूब किया है. किस किस काम के पीछे सीबीआई लगाओगे.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal