शहर की न्यू कॉलोनी के धरमपुर स्थित डॉ. यूएस झा के आवास पर डकैतों ने देर रात धावा बोल दिया। डॉक्टर के पिता समेत कई सदस्यों को बंधक बनाकर मारपीट भी की गई। घटना करीब 03.30 बजे हुई। डकैतों ने 50 हजार नकदी, लाखों के जेवर व अन्य कीमती सामान लूट लिए।
हालांकि, घटना के महज दो घंटे बाद डीएसपी सदर प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाने की टीम ने एक घर में छापेमारी कर एक घर से सामान और हथियार समेत पांच डकैतों को धर दबोचा। पुलिस टीम सभी को लेकर थाने पहुंची। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन भी चिकित्सक के आवास पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal