बॉलीवुड में तीन खान का हमेशा जलवा रहा है, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम शामिल है। तीनों स्टार्स की भले ही अब कम फिल्में रिलीज होती हो, लेकिन कमाई के मामले में आज भी वो अधिकतर बॉलीवु़ड स्टार्स से ऊपर हैं। शाहरूख और आमिर की तो इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन फिर भी उनकी कमाई हैरान कर देने वाली है।
बता दें कि हाल ही में फोर्ब्स ने भारत के टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें सेलेब्स की 2019 की कमाई का खुलास भी किया गया है। फोर्ब्स की इस लिस्ट के अनुसार अगर तीनों खान की कमाई को जोड़ दिया जाए तो वो रकम होगी 438 करोड़ रुपये। यानी तीनों खान ने मिलकर एक साल में 438 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में जानते हैं कौनसा खान है सबसे आगे…
सलमान खान- फोर्ब्स के अनुसार, सलमान खान ने साल 229.25 करोड़ रुपये की कमाई की है और वो लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि 2018 में सलमान ने 253 करोड़ और 2017 में 232 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 2018 और 2017 में वो पहले स्थान पर थे।
शाहरुख खान- अगर शाहरुख खान की बात करें शाहरुख खान की एक फिल्म इस साल रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने 124 करोड़ रुपये की कमाई की है। 2018 में उनकी कमाई 56 करोड़ रुपये थी और 2017 में 170 करोड़ रुपये कमाए थे।
आमिर खान- इस लिस्ट में आमिर का नाम 15वें स्थान पर है। इस साल आमिर ने 85 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि पिछले साल आमिर की इनकम 97.5 करोड़ रुपये थी। ऐसे में इस लिस्ट में सलमान पहले स्थान पर और शाहरुख दूसरे और आमिर तीसरे स्थान पर है।