प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में अमीरों को छूट दी गई और गरीबों का हक मारा गया. PM मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली के पॉश इलाकों में 2000 बंगले वीआईपी लोगों को दिए.
पीएम ने कहा, ” आप सोचिए जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने के लिए भरोसा किया था, वो खुद क्या कर रहे थे? इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और सबसे महंगे इलाकों में 2 हजार से ज्यादा बंगले, अवैध तरीके से अपने करीबियों को दे रखे थे. हमने इसे खाली कराया, उन्हें उनके वीआईपी मुबारक हो, मेरे वीआईपी आप हो.
PM मोदी ने कहा कि समस्याओं को लटकाकर रखना हमारा संस्कार नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ बेशर्म लोग धीमी गति से काम करते हुए लटकाकर रखते थे. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली वालों की समस्या को कभी ईमानदारी से हल करने के लिए इच्छा नहीं दिखाई.