लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पर खुलकर बात की और कहा कि NRC को लेकर मुसलमान, दलित और वंचित वर्ग के लोगों की जो चिंताए हैं उसका उसका पूरा खयाल रखा जाएगा.

नागरिकता कानून पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास हो जाने के बाद भी देश में इस बिल को लेकर असंतोष बरकरार है. ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए लोक जनशक्ति पार्टी ने इस विधेयक को सदन में लाने से पहले सहयोगियों से विस्तृत चर्चा करने का आग्रह सरकार से किया था.’
उन्होंने कहा, NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की जिम्मेदारी भी सरकार की है. सहयोगी होने के नाते लोक जनशक्ति पार्टी आग्रह करती है कि प्रदर्शनकारियों से संवाद कर उनकी चिंताओ को दूर करे.
यही नहीं, पासवान ने कहा, ‘लोक जनशक्ति पार्टी ये विश्वास दिलाती है कि NRC को लेकर मुसलमान, दलित और वंचित वर्ग के लोगों की जो चिंताए हैं उसका उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. लोजपा किसी ऐसे विधेयक का समर्थन नहीं करेगी जो आम लोगों के हित में ना हो.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal