कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि हाल के उप-चुनाव में जीतने वाले विधायकों को ही मंत्री बनाया जाएगा। भाजपा ने पांच दिसंबर को उपचुनाव में 15 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज कर विधानसभा में आसानी से बहुमत हासिल किया। इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मंत्री पद चाहने वालों में जोरदार लॉबिंग शुरू हो गई है।
कई उम्मीदवारों ने अपने मामले को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के पास पहुंचे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी. श्रीरामुलू उप-मुख्यमंत्री का पद पाने के इच्छुक हैं। येदियुरप्पा ने यहां पत्रकारों से बताया कि ‘हम पहले ही कह चुके हैं कि जो लोग हालिया विधानसभा उपचुनाव में जीते हैं, उन्हें ही मंत्री बनाया जाएगा।
इसके अलावा दूसरों को मंत्री बनाने का कोई सवाल ही नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं 21 या 22 दिसंबर के बाद दिल्ली जाऊंगा और मामले (मंत्रिमंडल विस्तार) का समाधान हो जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार नए मंत्रियों का शपथ-ग्रहण महीने के अंत तक हो जाएगा।
कर्नाटक सरकार में मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री हो सकते हैं, जिनमें से 18 मंत्री पद भरे जा चुके हैं। विधायक जी सोमशेखर रेड्डी, मुरुगेश नीरानी, उमेश कट्टी, रमेश जारकिहोली और उप-मुख्यमंत्री लक्ष्मण सवादी ने मंगलवार को येदियुरप्पा से मुलाकात की और माना जा रहा है कि उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की है। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि जारकिहोली ने जल संसाधन मंत्रालय के साथ खुद को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है।