मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एनआरसी का समर्थन किया

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के साथ हूं. इन मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को भी अपने स्टैंड के बारे में सोचना चाहिए. मैं बिल्कुल एनआरसी और सीएए के साथ हूं, क्योंकि जो भी बात देशहित में होगी, अपर्णा यादव उसके साथ रहेगी. मुझे लगता है कि जो भारत के हैं, उनको सीएए या एनआरसी से कोई दिक्कत नहीं है.’

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने कहा कि हमको इसकी जानकारी होनी चाहिए कि कितने लोग बाहर से आ रहे हैं, कौन लोग बाहर से आ रहे हैं और कहां से आ रहे है.

सभी को यह मालूम होना चाहिए कि वो कौन हैं, कहां से हैं और क्या हैं? मैं लिबरल और लेफ्ट पार्टियों से कहूंगी कि इस पर किसी तरह की सियासत नहीं होनी चाहिए, जो अराजक लोग और नकारात्मक लोग हैं, वहीं इसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. कोई भारतीय इसके विरोध में नहीं है. यह हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई किसी के खिलाफ नहीं है. सीएए में न तो कोई ऐसा प्रावधान है, जिसमें मुसलमानों को अलग करने की बात की गई है.

अपर्णा यादव ने कहा, ‘मुझे लगता है इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए. अगर हमें लाइन में भी लगना पड़े, तो कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हमारे देश के जवान सरहद पर खड़े होते हैं, तो क्या हम नागरिकता के लिए लाइन में नहीं लग सकते हैं?

हमें शर्म क्यों आ रही है, इस मसले पर अनावश्यक बहस क्यों की जा रही और अराजकता जैसा माहौल क्यों बनाया जा रहा है? अगर हम भारतीय हैं, तो हम इस कानून का स्वागत करते हैं.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com