अभिनेता रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ को 92वें अकादमी पुरस्कार में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म वर्ग में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चयनित किया गया था.

लेकिन मंगलवार को जारी लिस्ट के अनुसार ‘गली बॉय’ अब इस रेस से बहर हो गई है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, विजयराज, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष ने भी अभिनय किया है.
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर निर्मित ‘गली बॉय’ में रणवीर ने एक उभरते हुए रैपर की भूमिका निभाई है. बता दें कि फिल्म रैपर नेजी की लाइफ पर बेस्ड है.
रिलीज हुई फिल्म गली बॉय की कहानी मुंबई की गलियों में अपने टैलेंट को ढूंढते हुए दो रैपर्स डिवाइन (Divine) और नेजी (Naezy) की कहानी के आसपास घुमती है.
फिल्म की साधारण सी कहानी को ज़ोया अख्तर ने अपने टैलेंट से बेहद खास बना दिया है. फिल्म की कहानी कुछ तरह से लिखी गई है ताकि गली कूचे में रहने वाला हर इंसान इससे खुद का जुड़ाव महसूस कर सके.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal