दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवालों के बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्य उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मनोज तिवारी ने मनीष सिसोदिया के ऊपर हिंसा को भड़काने के लिए और पुलिस की छवि को खराब करने के लिए फर्जी वीडियो का इस्तेमाल कर वायरल करने का आरोप लगाया है.
तिवारी का कहना है कि इस मामले में छात्रों को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया है. राजनीतिक पार्टियां छात्रों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी रोटियां सेक रही हैं और देश की राजधानी का माहौल खराब कर रही हैं. मनोज तिवारी का कहना है कि छात्रों के प्रदर्शन को हिंसक बनाने के लिए विरोधी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका अदा की है और इस सब के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को बदनाम किया गया.