पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर हालात पर चिंता जताई: सीएए के विरोध पर हिंसा

देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध पर हिंसा की जा रही है। शिक्षण संस्थानों में इसको लेकर ज्यादा विरोध जताया जा रहा है। असम और बंगाल से शुरू हुई हिंसा रविवार को दिल्ली तक पहुंच गई।

दिल्ली और अलीगढ़ में कानून पर विरोध जताया जा रहा है। रविवार को हुई हिंसा के बाद तमाम सेलिब्रिटी इस पर अपनी राय दे रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर हालात पर चिंता जताई।

दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ के एएमयू में उपद्रवियों ने हिंसक विरोध करते हुए दिल्ली में कई बसें जला दी यहां तक की उन्होंने पुलिस चौकियों को भी नहीं छोड़ा।

जानकारी के मुताबिक कुछ चौंकियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों समेत तकरीबन 60 लोग घायल हो गए।

इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, “देशभर के शिक्षण संस्थानों से मिल रही इन दृथ्यों के देखकर मैं बेहद आहत हूं।

आंखों में आंसू हैं। ये हमारे में से ही एक हैं। यह बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। हम उनकी आवाज को ताकत के बल पर दबाकर भारत को महान नहीं बना सकते हैं। आप सिर्फ इन सबको भारत के खिलाफ ही करेंगे।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com