नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली समेत पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे है। साथ ही विपक्ष इस कानून को लेकर विरोध कर रहा है। कांग्रेस ने इस कानून को असंवैधानिक करार दिया है। वही, केरल सरकार भी इस बिल को लेकर विरोध-प्रदर्शन पर उतर आई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला ने साथ मिलकर इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला साथ मिलकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मीडिया को लेकर कहा कि वर्तमान माहौल भाजपा-आरएसएस द्वारा बनाया गया है, वे अपने एजेंडे को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में स्थिति अस्थिर है। केरल नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ एक साथ खड़ा है।
गौरतलब हो कि रविवार को दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप और उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हिंसक प्रदर्शन हुए, जबकि पश्चिम बंगाल में भी अव्यवस्था की स्थिति बनी रही।
असम में स्थिति में सुधार के कारण गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में कई घंटे की ढील दी गई लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहे। इस बीच, यूपी के छह जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही अलीगढ़ व सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal