भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर इरफान पठान पिछले काफी समय के टीम से बाहर चल रहे हैं। पठान एकदम से चर्चा में आ गए हैं। चर्चा उनकी टीम में चयन पर नहीं बल्कि दिल्ली के जामिया में हो रही हिंसा पर किए गए ट्वीट की वजह से हो रही है।
जामिया मीलिया इस्लामिया में छात्र नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर पठान ने चिंता जताई है। सोमवार को भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया से लोगों को शांत रहने की अपील की और वहीं मौजूद छात्रों के प्रति चिंता जाहिर की।
इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप का दौर तो चलता ही रहेगा, लेकिन मुझे और मेरे देश को चिंता जामिया मीलिया के छात्रों को लेकर है।”
इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने जवाब देते हुए लिखा, “छात्रों को कहिए कि वो जाकर पढ़ाई करें, पब्लिक प्रोपर्टी को क्षति पहुंचाने की कोशिश ना करें।”