उत्तर कोरिया ने अपने सोहे लॉन्च साइट से एक और अहम परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है. अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच एटमी समझौते को लेकर एक डेडलाइन तय है लेकिन इसके पूरे होने से पहले ही उत्तर कोरिया ने दो परीक्षण कर दिए हैं, जिसके बाद इस अहम समझौते पर गतिरोध के बादल मंडराने लगे हैं.
सोहे टेस्ट साइट पर परीक्षण की जानकारी अमेरिकी दूत स्टीफन बीगन के सियोल पहुंचने से ठीक एक दिन पहले दी गई है. बीगन तीन दिन के दौरे पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचने वाले हैं.
बीगन का यह दौरा अमेरिका के मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद शुरू हो रहा है जिसे प्रशांत महासागर में अंजाम दिया गया है. स्टीफन बीगन उत्तर कोरिया के लिए अमेरिकी दूत हैं. समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, रविवार से शुरू होने वाली उनकी तीन दिवसीय यात्रा उत्तर कोरिया की ओर से किए रॉकेट इंजन परीक्षण के मद्देनजर बढ़ रहे तनाव और अमेरिका की चेतावनी के बीच हो रही है.
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा, 13 दिसंबर को 22.41 से 22.48 बजे के बीच सोहे सैटेलाइट लॉन्च साइट से एक और अहम परीक्षण किया गया. केसीएनए के हवाले से उत्तर कोरिया के नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस के प्रवक्ता ने कहा, इस परीक्षण से एटमी ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी. हालांकि इस बयान में टेस्ट के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.