अभिनेता जावेद जाफरी अक्सर समसामयिक और सामाजिक मसलों पर अपना नजरिया रखते रहे हैं. जिस वजह से सोशल मीडिया पर जावेद जाफरी की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में किया गया उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जावेद जाफरी के इस ट्वीट में कौसर मुनीर की कुछ पंक्तियो को शेयर किया गया है.
जावेद जाफरी ने कौसर मुनीर की ‘इस्लामी नाम, नमाजी बाप, खुदा का ताब, जो कर न सका…एक कागज के पुरजे ने वो काम कर दिया, इन पंक्तियों को शेयर करते हुए नागरिकता संशोधन कानून पर निशाना साधा है.
बता दें कि जावेद जाफरी ने 11 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून पर निशाना साधते पहले भी एक ट्वीट किया था. जावेद जाफरी ने लिखा था, ‘क्या CAB ड्राइवर से यह अपेक्षा नहीं की जाती कि जहां पैसेंजर जाना चाहे वहां लेकर जाए न कि जहां वह ले जाना चाहता है?’ कुछ इस तरह जावेद जाफरी ने बेबाकी से नागरिकता संशोधन कानून को कैब बोल कर विधेयक पर तंज कसा था.