परिवहन मंत्रालय FASTage के उपयोग पर KYC की अनिवार्यता को खत्म करने की कोशिश कर रहा

देश के टोल नाकों पर गुजरने के दौरान वाहन चालकों का वक्त बर्बाद ना हो इसके लिए परिवहन मंत्रालय ने FASTag को अनिवार्य किया है। इसके इस्तेमाल से टोल नाकों पर रुककर पेमेंट करने में वक्त खराब नहीं होगा। देश के लगभग सभी नेशनल हाइवे पर मौजूद टोलनाकों को इसके दायरे में लाया जा चुका है।

वाहन पर FASTage लगाने के बाद उसका KYC कराना भी अनिवार्य है, हालांकि परिवहन मंत्रालय FASTage के उपयोग पर KYC की अनिवार्यता को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी कड़ी में पिछले हफ्ते केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास से भी मुलाकात की है।

बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान गडकरी ने RBI गवर्नर से KYC की अनिवार्यता को समाप्त करने की गुजारिश की है। नितिन गडकरी का मानना है कि वाहन चालकों से कैश पेमेंट पर दोगुना शुल्क लेने के बजाय बैकों और NHAI को टोल गेट के पास ही वाहन चालकों को टैग उपलब्ध करा देना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com