प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने स्कूलों के बजट में भी कटौती की है। प्रियंका ने फंड की कमी के चलते 2019-20 के लिए शिक्षा बजट में कमी की रिपोर्ट आने के बाद ये बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने अमीर दोस्तों का 5.5 लाख करोड़ लोन माफ कर देती है और अपने दोस्तों को छह एयरपोर्ट देती है।
साथ ही मूल्यवृद्धि के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने आरोप लगाया कि इस मामले में भाजपा सरकार सोने के मूड में लग रही है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कई जगहों पर प्याज 200 रूपये प्रति किलो बिक रही है जबकि पेट्रोल के दाम 75 रूपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं। भाजपा सरकार अभी सोने के मूड में ही लग रही है।
बता दें कि कांग्रेस अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रही है। विपक्षी दल का आरोप है कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णयों ने विकास को बाधित किया है।