बिग बॉस सीजन 13 के आगामी एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। बिग बॉस ने Sidharth Shukla को घर छोड़ने का आदेश दिया। इससे घरवाले हैरान रह गए। शहनाज अपसेट हो गए और खूब रोने लगी।

लेकिन यहां एक बड़ा ट्विस्ट है जो कि घर के अंदर के डायनेमिक्स बदल देंगे। मुख्य घर से निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को एक सीक्रेट रूम में भेजा गया।
वहां उन्हें Paras Chhabra मिले जो कि अपनी अंगुली की सर्जरी करवाकर लौटे। इस आगामी एपिसोड का वीडियो चैनल के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किया गया।
घरवालों को यह पता नहीं है कि सिद्धार्थ और पारस सीक्रेट रूम में से उन्हें देख रहे हैं। वे तो उनकी बुराई में लगे थे। रश्मि तो सिद्धार्थ के बाहर होने से खुश थी और उसे शहनाज के गेम को लेकर सोच रही थी।
बाद में, शहनाज तो सिद्धार्थ को मिस करने लगी और कहा ‘अब मेरी बकवास कौन सुनेगा।’ सिद्धार्थ इस बात को सुनकर हंसने लगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal