कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए चुनावों की मतगणना में भाजपा ने दाव मारा है। खबर लिखे जाने तक भाजपा 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी जिसमें से उसने 6 पर जीत दर्ज कर ली थी।

इसके साथ ही राज्य में भाजपा की सरकार मजबूत स्थिति में पहुंच गई क्योंकि उसे विधानसभा में बहुमत के लिए 6 ही सीटों की जरूरत थी। भाजपा को बहुमत मिलता देख राज्य में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में हलचल तेज हो गई और 3 बजे तक तो विपक्ष में अंदरूनी उठापटक होने लगी।
इसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्ष दल कांग्रेस के विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है जिसे लेकर खबर लिखे जाने तक कोई फैसला लिए जाने की सूचना नहीं थी। इस्तीफा देने की पुष्टि खुद सिद्धारमैया ने की है।
उन्होंने कहा कि, विधायक दल के नेता के रूप में मेरा काम है कि मैं लोकतंत्र का सम्मान करूं और इसलिए मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को भेजा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal