झारखंड में अब तक की सरकारों ने हमेशा इसे चारागाह समझा PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की तीसरी चुनावी रैली में हजारीबाग के बरही में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को एक-एक कर निशाने पर लिया।

पीएम मोदी ने झारखंड पुकारा भाजपा दोबारा के नारे लगवाकर सभा में मौजूद लोगों से कहा कि यहां झूमरी तिलैया भी है, बरकट्ठा भी है। जंगल भी है, झरने भी हैं।

हम झारखंड को विकसित राज्‍य के रूप में स्‍थापित करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। बस आप सब एक बार हाथ उठाकर संकल्‍प लें कि कमल के फूल पर बटन दबाकर एक बार फिर झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएंगे। मतदान के दिन भारी संख्‍या में लोगों को घरों से निकालें और उनसे बीजेपी को वोट देने का आह्वान करें।

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में अब तक की सरकारों ने हमेशा इसे चारागाह समझा है। जो पैसा दिल्‍ली से आता था, उसे भी गरीबों तक नहीं पहुंचने देते थे।

हमने आकांक्षी जिलों की चिंता करते हुए यहां के लोगों में विकास की ललक पैदा की। साथियों हमने इन जिलों में बेहतरीन अफसर तैनात किए। आपकी छोटी-छोटी दिक्‍कतों की चिंता हम कर रहे हैं। बिजली, स्‍वास्‍‍थ्‍य, शौचालय से लेकर गर्भवती महिलाओं तक की फिक्र हमें है। मैं यहां के मुलाजिमों को बधाई देता हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com