राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. अब घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए देने और घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने का एलान कर चुके हैं. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने घायलों के इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भी एलान किया है.
इस दुर्घटना पर संवेदना जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”दिल्ली की रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में लगी आग बेहद भीषण है. मेरी संवेदना उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. अधिकारी त्रासदी स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.”