मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का नारा “अबकी बार, तीन पार” होगा. बता दें कि बीजेपी को 2015 के विधानसभा चुनाव में केवल तीन सीटों पर ही जीत मिली थी.

केजरीवाल ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का नारा “अबकी बार, 67 पार” होगा. जबकि बीजेपी का नारा अबकी बार तीन पार है.”
मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को इस चुनाव में प्रतिद्वंद्वी मानते हैं तो उन्होंने तिवारी की गायकी के लिए प्रशंसा की. केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, “क्या आपने उनका ‘रिंकिया के पापा’ वाला गाना सुना है.”
कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई प्रमुख मनोज तिवारी के नेतृत्व में लड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि जब तक अभिनेता से नेता बने तिवारी को वह मुख्यमंत्री नहीं बना देते, चैन से नहीं बैठेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal