बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने हैदराबाद मामले में आरोपियों के एनकाउंटर को सुकून भरी खबर बताया। रजा मुराद ने कहा ‘यह एक बड़ी मिसाल है। जो जैसा करता है वैसा ही भरता है। मैं तेलंगाना पुलिस को बधाई देता हूं।

ऐसा अपराध करने की यही सजा होनी चाहिए। जम्मू पहुंचे रजा मुराद ने खास बातचीत में कहा कि दिल्ली दुष्कर्म में जुर्म कबूल होने के बाद भी आज तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल पाया है। ऐसे केस की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें लगनी चाहिए। क्योंकि जिस न्याय में देरी हो जाए उसे न्याय नहीं कहा जा सकता।
अपनी आवाज और अभिनय से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ चुके रजा मुराद ने अन्य कई मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। रजा मुराद ने कहा कि फिल्मों में विलेन असल जिंदगी में वैसे नहीं होते। कहा कि फिल्मों में दुष्कर्म के सीन भी उन्हें पसंद नहीं आए। लेकिन एक्टर के तौर पर उन्हें ऐसे दृश्य भी करने पड़े।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal