प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक मीडिया समिट को संबोधित किया और इसमें सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने अयोध्या मामले से लेकर नागरिक संशोधन बिल तक का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम पेज छोड़ने वाले नहीं हैं, हम नया अध्याय लिखने वालों में हैं। हम देश के सामर्थ्य, संसाधन और देश के सपनों पर भरोसा करने वाले लोग हैं। हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ देशवासियों के बेहतर भविष्य के लिए देश में उपलब्ध हर संसाधन का उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज की चर्चा से बेहतर कल का निर्माण होगा। आज संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमें याद रखना होगा कि राम जन्मभूमि का फैसला आने से पहले न जाने क्या-क्या आशंकाएं जताई जा रहीं थी।
सुबह फैसला आया और शाम होते-होते देश के लोगों ने सारी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया। इसके पीछे बेहतर भविष्य का भाव था।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal