भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को झारखंड पहुंच रहे हैं। शाह 11 बजे चक्रधरपुर और 12 बजे बहरागोड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को खूंटी और जमशेदपुर में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा भाजपा के तमाम शीर्ष नेता दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए ताबड़तोड़ चुनावी सभा करेंगे।
इस कड़ी में चार दिसंबर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 12 बजे बड़कागांव, एक बजे मांडू व 2 बजे डुमरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसी दिन 12:30 बजे डकरा स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेता मनोज तिवारी भी चार दिसंबर को सभा करेंगे। मनोज तिवारी 11 बजे सिमरिया, 12:30 बजे कोडरमा, दो बजे बरक_ा व शाम 4 बजे धुर्वा में सभा करेंगे।
पांच दिसंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी झारखंड में कई चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। आदित्यनाथ 11:30 बजे जुगसलाई में जनसभा करेंगे। इसके अलावा वे 12:30 बजे बागबेड़ा पोटका और दो बजे ईचागढ़ में जनसभा करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal