बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अगले साल अपनी एक्शन धमाका फिल्म अटैक के साथ एक बार फिर लोगों को चौंकाने आ रहे हैं. जी हां, एक्शन से भरपूर जॉन की फिल्म अटैक स्वतंत्रता दिवस से महज एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि यह अटैक 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जॉन के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर पहले ही जारी हो चुका है.
फिल्म के बारे में बता करते हुए जॉन ने बताया, ‘अटैक एक मजेदार थ्रिलर मूवी है. इसकी स्टोरीलाइन और शैली मुझे बहुत पसंद है. इंडिपेंडेंस डे के दिन रिलीज होने की वजह से यह मेरे लिए और भी एक्साइटिंग है.
जयंतीलाल गड़ा एंटरटेनमेंट में हमारी कोशिश रहती है कि हम लोगों के लिए मनोरंजक फिल्में प्रोड्यूस करें और जिसमें कुछ ऐसा हो जो लोगों को कुछ अच्छा मैसेज दे.
जयंती भाई के साथ एक बोर्ड में सवार होकर हमें पता होता है कि कोई फिल्म कितना अच्छा परफॉर्म करेगी. अजय कपूर के साथ दोबारा काम करने से भी खुशी हो रही है’.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal