उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या रविवार को बनारस पहुंचे। डिप्टी सीएम का पुलिस लाइन पर भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने स्वागत किया।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरीके से अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ट्वीट कर रही हैं उससे तो यही लगता है कि अखिलेश को ट्वीट यादव और प्रियंका को टि्वटर वाड्रा नाम रख लेना चाहिए।
वहीं हैदराबाद के प्रकरण पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद ही निंदनीय घटना है, जो भी दोषी है उसे कठोर से कठोर सजा दी जाए और जल्द से जल्द सजा दी जाए। इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।